Saturday, January 13, 2007

ख्वाब मे भी मत सोचना

चाहत तुम्हे भी सताये तो खुद को मत रोकना
बात कभी जुबाँ पे आ जाये तो खुद को मत रोकना
कोई मुझसे अच्छा लगे तो हो जाओ उसकी लेकिन
मुझसे ज्यादा कोई चाहेगा तुम्हे, ये ख्वाब मे भी मत सोचना
.................................. Shubhashish(2004)

No comments: