Monday, January 15, 2007

खुशी चाहता है

कभी गम ना देना उसे जिंदगी मे जो तुम्हारे लिये सिर्फ खुशी चाहता है
जो पलको पे हज़ारो आँसु उठा के होठों पर तुम्हारे हँसी चाहता है
इससे ज्यादा प्यार क्या कोई करेगा तुम्ही ये बता दो जरा सोच के
अपनी मनहूसीयत का साया ना तुझ पे पडे इसलिये नही बनना तुम्हे हमनशीं चाहता है
.....................Shubhashish(2004)

No comments: