Saturday, January 13, 2007

क्यों सोचता हूँ मै

हर कोई हर किसी के लिये इतना खास नहीं होता
हर कोई हर किसी के इतना पास नहीं होता
क्यों सोचता हूँ मै तुझे हर पल, हर वक्त
क्या इससे भी तुझे कुछ एहसास नहीं होता

खैऱ एहसास को ना होने दो
मेरे दिल को तो अपने पास रहने दो
चाहे तोड दो अब तो ये तुम्हारा है
पर टुकडो को तो अपने साथ रहने दो
................................ Shubhashish(2004)

No comments: